अतियाइनाम के पिता ने लगाया आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार |
दुद्धी। विण्ढमगंज थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न एवं दहेज हत्या के मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़िता के पिता ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है।

पीड़ित पिता आफताब खान पुत्र नसरतुल्लाह खान, निवासी बारी, थाना सतवरवा, जिला पलामू (झारखंड) ने बताया कि 19 जुलाई को विण्ढमगंज थाना निवासी राशिद खान उर्फ छोटू, जेठ रफी अहमद, देवर सैफ अली पुत्रगण मुजीब खान, आलिया पत्नी सैफ अली, ननद गोल्डन पत्नी फिरोज खान, नूरी पुत्री मुजीब खान और ससुर मुजीब खान के विरुद्ध बीएनएस की धारा 85, 108 व 352 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था।
उन्होंने कहा कि धारा 108 बीएनएस के तहत आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजने का प्रावधान है, इसके बावजूद अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि वे लगातार पुलिस अधीक्षक सोनभद्र और पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी से मिलकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
शुक्रवार को भी पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग दोहराई।


