व्याप्त भ्रष्टाचार शिकायत को लेकर मंडल आयुक्त ज्ञापन
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।नगर पंचायत ओबरा में व्याप्त भ्रष्टाचार शिकायत को लेकर मंडल आयुक्त ज्ञापन दिया।इसके पूर्व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी उप जिलाधिकारी ओबरा और जिलाधिकारी सोनभद्र को विज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है वार्ड 6 दीपेंद्र घोषाल नगर में किसी भी कार्य का टेंडर नहीं नगर पंचायत द्वारा निकाला जा रहा है और ना कार्य कराया जा रहा है जिसकी शिकायत को लेकर ज्ञापन दिया गया काम करने की मांग को लेकर जब भी नगर पंचायत कार्यालय में प्रश्न किए जाते हैं तब अधिशासी अधिकारी द्वारा टूट क्षेत्र का हवाला देते हुए बात को टाल दिया जाता है जबकि उनके पास कोई ऐसा कोई प्रमाणित आदेश नहीं है।इस कार्यकाल में कोई भी टेंडर बिलो नहीं गया जबकि पिछले कार्यकाल में 35-35 परसेंट बिलो टेंडर गए हैं।जिससे राजस्व की क्षति हो रही है टेंडर को मैनेज करके अपने चाहते को दिया जाता है।इसके कारण टेंडर वीडियो नहीं जाते हैं चूना और ब्लीचिंग के नाम पर करोड़ों रुपए का गमन किया गया है।

अपनी रात नातेदार रिश्तेदार वह यहां तक की ड्राइवर और घर पर ट्यूशन पढ़ने वालों को भी आउटसोर्सिंग के माध्यम से भुगतान कराया जाता है।अपने चेहरे को अधिशासी अधिकारी द्वारा बाहर से बुलाकर लाइट चुनाव ब्लीचिंग वह अन्य सामग्री जैम पोर्टल के माध्यम से परचेस किया जाता है लकड़ी का ठेका वह चाहे कंस्ट्रक्शन का ठेका अपने चेहरे को दिया जाता है ऐसे कई मुद्दों को लेकर आज मंगल आयुक्त मिर्जापुर से मिलकर अवगत कराया व जांच की मांग की और आश्वासन भी मिला जल्द जांच होगी और कार्रवाई भी।


