जंगली भंवरों के हमले से 6 वर्षीय मासूम की मौत, दादी गंभीर रूप से घायल

0

जंगली भंवरों के हमले से 6 वर्षीय मासूम की मौत, दादी गंभीर रूप से घायल |

दुद्धी (सोनभद्र)। कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव में बुधवार शाम एक दर्दनाक घटना में जंगली भंवरों के हमले से छह वर्षीय मासूम की मौत हो गई, जबकि उसकी दादी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

जानकारी के अनुसार, शाम करीब 6 बजे धनेश्वरी (55 वर्ष), पत्नी मानिकचंद, अपनी पोती शिवानी कुमारी (6 वर्ष) पुत्री नीरज पटेल के साथ पहाड़ी पर बकरियां चराने गई थीं। घर लौटते समय अचानक जंगली भंवरों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। भंवरों के डंक से शिवानी और उनकी दादी बुरी तरह घायल हो गईं।

शोर-गुल सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह दोनों को बचाकर बाहर निकाला। परिजनों ने एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन समय से न पहुंचने पर उन्हें निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दुद्धी लाया गया।

ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. निधि ने शिवानी की गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया। हालांकि, दादी को लाने में देरी के कारण रेफर की प्रक्रिया से पहले ही मासूम शिवानी ने दम तोड़ दिया। बाद में घायल दादी को भी इलाज के बाद रेफर कर दिया गया।

मासूम शिवानी चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। उसकी असमय मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पूरे गांव में शोक की लहर है।

 

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here