कोन थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से दो भैंसों की मौत, मुआवजे की मांग |
संवाददाता- धीरेंद्र प्रताप | बागेसोती- कोन/सोनभद्र
कोन, सोनभद्र। शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे कोन थाना क्षेत्र अंतर्गत टोला दुबटिया-बागेसोती मुख्य मार्ग के पास बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक दर्दनाक हादसा हुआ। खेत में लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आने से मुन्नालाल यादव की दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, दुबवा गांव निवासी मुन्नालाल यादव की मां रोज की तरह भैंस चराने दुबटिया गई थीं। इसी दौरान दोनों भैंसें खेत की ओर चली गईं, जहां पर 220 वोल्ट का बिजली का तार काफी नीचे लटक रहा था। एक गर्भवती भैंस और एक बच्चा भैंस उक्त तार के संपर्क में आ गईं और करंट लगने से तड़प-तड़प कर उनकी मौत हो गई।
घटना के दौरान भैंस मालिक ने तत्काल बिजली विभाग के कर्मियों को फोन कर बिजली सप्लाई बंद करने की गुहार लगाई, लेकिन जब तक बिजली काटी गई, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
मुन्नालाल यादव ने बताया कि दोनों भैंसों की कीमत लगभग 1.40 लाख रुपये थी। उन्होंने मांग की है कि बिजली विभाग उनकी क्षति की भरपाई करे।
बिजली विभाग के कर्मी कन्हैया तिवारी ने बताया कि विद्युत करंट से मरने वाले मवेशियों के लिए मुआवजा देने का प्रावधान है। इसके लिए मवेशी मालिक को थाना और अंचल कार्यालय में आवेदन, पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम, तथा रिपोर्ट की प्रति विभाग को जमा करनी होगी। प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद विभाग द्वारा उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा।


