मुख्य बाजार विंढमगंज में टूटी नाली बनी जानलेवा खतरा, राहगीरों की सुरक्षा पर संकट |
✍️ समाचार संवाददाता – प्रेम चंद📍 विंढमगंज, जनपद सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)
विंढमगंज – क्षेत्र के मुख्य बाजार, विशेषकर मुर्गी बाजार के पास स्थित नाली बीते कई महीनों से क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी हुई है। यह टूटी हुई नाली अब राहगीरों के लिए जानलेवा खतरा बन चुकी है। स्थानीय निवासियों और दुकानदारों के अनुसार, इस नाली में अब तक कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि खुले में पड़ी यह गहरी और क्षतिग्रस्त नाली हर दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रही है। छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों के लिए यह मार्ग पार करना किसी चुनौती से कम नहीं है। लोग आशंका जता रहे हैं कि यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो कोई बड़ा हादसा घट सकता है।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि कई बार संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस ओर दिलाया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस गंभीर समस्या का अविलंब समाधान निकाला जाए। यदि जल्द ही मरम्मत कार्य नहीं कराया गया, तो नागरिकों ने चेतावनी दी है कि वे उपजिलाधिकारी (एसडीएम) दुद्धी को इस विषय में ज्ञापन सौंपेंगे और जरूरत पड़ी तो धरना-प्रदर्शन जैसे कदम भी उठाए जाएंगे।


