सर्पदंश से सात वर्षीय छात्रा की दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम |
कोन, सोनभद्र।
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चांचीकला के टोला नरहटी में बुधवार की शाम उस समय मातम पसर गया जब सात वर्षीय मासूम बच्ची की सर्पदंश से मौत हो गई।

मृतका की पहचान कमलेश कुमार चौधरी की पुत्री प्रिया कुमारी के रूप में हुई है, जो प्राथमिक विद्यालय तेनुइयादामर में कक्षा 1 की छात्रा थी।
बुधवार शाम करीब 6:00 बजे प्रिया अपने घर के सामने खेल रही थी, तभी एक जहरीले जंतु ने उसे डस लिया। परिजनों के अनुसार, बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर उसे आराम करने के लिए सुला दिया गया, लेकिन वह दोबारा नहीं जागी।
गुरुवार सुबह जब परिजनों ने देखा कि प्रिया नहीं उठ रही है, तो घर में कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही कोन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया।
प्रिया की असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है।


