नाग पंचमी पर अमवार गांव में पारंपरिक दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन |

0

नाग पंचमी पर अमवार गांव में पारंपरिक दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन |

अमवार (सोनभद्र)। नाग पंचमी के पावन अवसर पर चौकी क्षेत्र अंतर्गत अमवार गांव में पारंपरिक दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन भाजपा नेता ईश्वर प्रसाद निराला एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष भारती के संयोजन में संपन्न हुआ।

दंगल में गांव के युवाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुकाबलों में विजयी पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजन स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही, जिसने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।

इस अवसर पर भगवान दास, योगेश गुप्ता, गिरवर धारी, एवं निर्मला मंडल मंत्री सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे और पहलवानों का हौसला बढ़ाया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here