NH-39 विंढमगंज में मरम्मत कार्य बना मज़ाक, ठेकेदार की लापरवाही से जनता बेहाल |

0

NH-39 विंढमगंज में मरम्मत कार्य बना मज़ाक, ठेकेदार की लापरवाही से जनता बेहाल |

✍️ समाचार संवाददाता – प्रेम चंद📍 विंढमगंज, जनपद सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)

विंढमगंज, सोनभद्र। नेशनल हाईवे NH-39 की मरम्मत कार्य को लेकर विंढमगंज क्षेत्र में स्थानीय नागरिकों के बीच गहरा आक्रोश पनप रहा है। सड़क की मरम्मत के नाम पर ठेकेदार द्वारा की जा रही खानापूर्ति से न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि आए दिन हादसे भी बढ़ते जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर निवासी ठेकेदार राकेश कुमार पांडे द्वारा सड़क की मरम्मत महज़ मिट्टी और गिट्टी डालकर की जा रही है। सड़क पर गड्ढों को ट्रैक्टर के माध्यम से अस्थायी रूप से भरा जा रहा है, जो बरसात के मौसम में लंबे समय तक टिक पाने में असमर्थ है। मौके पर कार्य देख रहे श्री बृजेश तिवारी ने बताया कि “फिलहाल गड्ढों को भरने का काम चल रहा है, लेकिन बभनी तक पहुंचते ही सड़क की पूरी मरम्मत की जाएगी।”

स्थानीयों का फूटा गुस्सा:

स्थानीय दुकानदारों, राहगीरों और वाहन चालकों का कहना है कि इस तरह की “अस्थायी मरम्मत केवल दिखावा है।” बरसात में मिट्टी बह जाने से सड़क फिर से बदहाल हो जाएगी और दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ जाएगा।

पहले भी कई लोग गड्ढों की वजह से घायल हो चुके हैं। आए दिन दोपहिया वाहन फिसल रहे हैं और चारपहिया वाहनों के टायर टूट रहे हैं।

जनता की माँगें:

सड़क की स्थायी और गुणवत्तापूर्ण मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाए।

ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही तय हो।

बरसात को देखते हुए सुरक्षित व टिकाऊ निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जाए।

निष्कर्ष:

NH-39 जैसे महत्वपूर्ण मार्ग की ऐसी अनदेखी और लापरवाही न केवल आम जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ है, बल्कि सरकारी योजनाओं की भी अवहेलना है। यदि शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो यह सड़क किसी बड़े हादसे की वजह बन सकती है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here