एसडीएम एवं ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर्स की की सघन जांच, अवैध दुकानदारों में मचा हड़कंप |
जन औषधि केंद्र सहित कई मेडिकल स्टोर्स में मिलीं खामियां, जल्द होगी कार्रवाई
दुद्धी (सोनभद्र), संवाददाता- रवि सिंह – स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को दुद्धी कस्बे में संचालित मेडिकल स्टोर्स पर सख्त रुख अपनाते हुए औचक निरीक्षण किया। एसडीएम निखिल यादव एवं ड्रग्स इंस्पेक्टर राजेश मौर्या की संयुक्त टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के समीप स्थित ड्रग सेंटर समेत कई दवा दुकानों की गहन जांच की।

करीब आधे घंटे तक चली जांच में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, औषधियों की गुणवत्ता एवं स्टोरेज से जुड़े विभिन्न पहलुओं की बारीकी से जांच की गई। इस दौरान कई खामियां सामने आईं, जिसे लेकर संबंधित संचालक को तत्काल सुधार हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान टीम जन औषधि केंद्र सहित सोनू मेडिकल, ज्योति मेडिकल और सीएचसी परिसर के आसपास स्थित अन्य मेडिकल स्टोर्स पर भी पहुंची और विधिवत छानबीन की। जांच की भनक मिलते ही क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित कुछ मेडिकल स्टोर्स के संचालक शटर गिराकर मौके से फरार हो गए, जिससे प्रशासन की कार्रवाई से उनके बीच हड़कंप मच गया।
एसडीएम निखिल यादव ने बताया, “जांच के दौरान कई मेडिकल स्टोर्स में लाइसेंस, बिलिंग, दवा स्टॉक पंजी, स्टोरेज व्यवस्था एवं फार्मासिस्ट की उपस्थिति को लेकर खामियां पाई गई हैं। संबंधितों को सुधार के निर्देश दिए गए हैं और गंभीर मामलों में विभागीय कार्रवाई हेतु रिपोर्ट भेजी जा रही है। जल्द ही कार्रवाई के ठोस परिणाम दिखाई देंगे।”
ड्रग्स इंस्पेक्टर राजेश मौर्या ने भी स्पष्ट किया कि बगैर फार्मासिस्ट एवं लाइसेंस के संचालन, एक्सपायरी दवाओं की बिक्री या बिना रिकॉर्ड के ड्रग्स रखने जैसे मामलों पर कठोर कार्रवाई तय है।
प्रशासन की इस कार्रवाई से साफ संकेत मिल रहे हैं कि स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़े मामलों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दवा कारोबार को नियमों के दायरे में लाने के लिए निरंतर छापेमारी की जाएगी।


