विण्ढमगंज: खेल-खेल में कुएं में गिरा मासूम, दर्दनाक मौत से गांव में छाया मातम |

0

विण्ढमगंज: खेल-खेल में कुएं में गिरा मासूम, दर्दनाक मौत से गांव में छाया मातम |

✍️ समाचार संवाददाता- प्रेम चंद📍 विण्ढमगंज | जनपद- सोनभद्र (उ.प्र.)

विण्ढमगंज (सोनभद्र), 29 जुलाई 2025

विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ ग्राम पंचायत अंतर्गत घसिया बस्ती में मंगलवार को एक हृदयविदारक हादसे ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया। मात्र 2 वर्षीय मासूम खेलते-खेलते खुले कुएं में गिर गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गामा सिंह पुत्र देव चरन सिंह का दो वर्षीय पुत्र अपने घर के सामने अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। खेल के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पास में स्थित एक खुले कुएं में जा गिरा। जब तक घरवाले कुछ समझ पाते, तब तक मासूम कुएं में डूब चुका था।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण तुरंत बच्चे को कुएं से बाहर निकालकर दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। लेकिन डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद मासूम को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि गिरने से उसे गहरी चोटें आई थीं और उसने काफी मात्रा में कुएं का पानी भी निगल लिया था।

घटना के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। ग्रामीणों ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन से मांग की है कि सभी खुले कुओं को जल्द से जल्द ढंका जाए तथा बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अन्य आवश्यक उपाय किए जाएं।

ग्रामीण बोले – “ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो”

गांव के बुजुर्गों और युवाओं ने एक सुर में प्रशासन से अपील की कि यह घटना आंखें खोलने वाली है। यदि समय रहते खुले कुओं को ढकने की व्यवस्था की गई होती, तो शायद इस मासूम की जान बच सकती थी। ग्रामीणों ने यह भी चेताया कि यदि जल्द कदम नहीं उठाए गए, तो वे विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here