कोन/सोनभद्र में बिना आरटीओ अनुमति के मॉडिफाई DJ का संचालन, प्रशासन मौन |

0
Oplus_0

कोन/सोनभद्र में बिना आरटीओ अनुमति के मॉडिफाई DJ का संचालन, प्रशासन मौन |

विवरण:

सोनभद्र जिले के कोन क्षेत्र में इन दिनों धड़ल्ले से डीजे (DJ) मॉडिफाई कराकर बिना आरटीओ की अनुमति के चलाए जा रहे हैं। इन डीजे वाहनों में अत्यधिक ध्वनि वाले साउंड सिस्टम, लेजर लाइट, भारी बैटरी और ट्रैक्टर/पिकअप पर अवैध ढांचे लगाए जा रहे हैं।

ना केवल यह मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है, बल्कि ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम (Noise Pollution Rules 2000) का भी खुला उल्लंघन है।

रात्रि 10 बजे के बाद डीजे बजाना पूरी तरह प्रतिबंधित है, फिर भी बिना प्रशासनिक अनुमति के विवाह, जुलूस, धार्मिक आयोजनों में इनका उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है।

स्थानीय प्रशासन और आरटीओ विभाग की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है।

माँग:

1. सभी अवैध मॉडिफाई डीजे पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए।

2. बिना आरटीओ परमिशन डीजे संचालन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

3. ध्वनि माप यंत्र से डेसिबल (dB) जांच कराई जाए और सीमा से अधिक होने पर जब्ती की कार्रवाई हो।

4. थाना स्तर पर निगरानी टीम गठित कर रात्रिकालीन पेट्रोलिंग हो।

जनहित में आवश्यक कार्रवाई करें।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here