ब्रेकिंग न्यूज़: सोनभद्र में टेलर और हाईवा में लगी भीषण आग, देर रात मचा हड़कंप |

0

🔥 ब्रेकिंग न्यूज़: सोनभद्र में टेलर और हाईवा में लगी भीषण आग, देर रात मचा हड़कंप |

सोनभद्र | जिले के डाला चौकी क्षेत्र अंतर्गत लंगड़ा मोड़ के पास वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की देर रात करीब 2:00 बजे एक टेलर और हाईवा ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर आवागमन भी घंटों तक बाधित रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों को चपेट में लेने में कुछ ही मिनट लगे। देखते ही देखते घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

सूचना मिलने के काफी देर बाद पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाने की मशक्कत शुरू की गई। हालांकि तब तक दोनों वाहनों को भारी नुकसान हो चुका था।

फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन शॉर्ट सर्किट या किसी तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस हादसे के चलते वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर देर रात तक आवागमन प्रभावित रहा, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

📍 स्थान: लंगड़ा मोड़, डाला चौकी क्षेत्र, सोनभद्र

🕑 समय: शुक्रवार देर रात लगभग 2:00 बजे

👥 स्थिति: कोई जनहानि की सूचना नहीं, लेकिन वाहन पूरी तरह जलकर खाक

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here