कोन (सोनभद्र), 22 जुलाई 2025:
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला बेशाहूखाड़ी (चेरवानी) में सोमवार की देर रात एक दर्दनाक हादसे में विद्युत करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मनोज कुमार (26 वर्ष), पुत्र श्री विशुन देव के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात्रि करीब 10:30 बजे मनोज अपने घर में घरेलू बिजली के पंखे का प्लग लगा रहा था, तभी वह करंट की चपेट में आ गया। करंट इतना तेज था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजनारायण भारती तुरंत मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया। उन्होंने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और तत्काल स्थानीय कोन थाना को सूचना दी।
मंगलवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजने की कार्रवाई में जुट गई।
युवक की असामयिक मृत्यु से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मनोज की पत्नी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से बिजली सुरक्षा की व्यवस्था सुधारने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाएं न हों।
मृतक का विवरण:
नाम: मनोज कुमार
पिता का नाम: श्री विशुन देव
उम्र: 26 वर्ष (जन्म तिथि: 01/01/1999)
पता: ग्राम – कचनरवा, टोला – बेशाहूखाड़ी (चेरवानी), वार्ड संख्या – 04, थाना – कोन, जिला – सोनभद्र
घटना का समय: 21 जुलाई 2025, रात 10:30 बजे
संपर्क: 7390840450


