दुद्धी से बाजार कर घर लौट रहे दंपति सड़क दुर्घटना के शिकार, पति गंभीर रूप से घायल

0

दुद्धी से बाजार कर घर लौट रहे दंपति सड़क दुर्घटना के शिकार, पति गंभीर रूप से घाय |

तेज रफ्तार व नाबालिग चालक की लापरवाही बनी हादसे की वजह |

दुद्धी/सोनभद्र।

कोतवाली क्षेत्र के डुमरडीहा गांव में सोमवार शाम करीब 6:00 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दुद्धी से घर लौट रहे दंपति को डुमरडीहा शिव मंदिर के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार व लापरवाह नाबालिग बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों पति-पत्नी घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उमाशंकर (25 वर्ष) पुत्र सोभनाथ निवासी ग्राम महुअरिया अपनी पत्नी सुमित्रा देवी (22 वर्ष) को लेकर दुद्धी से बाइक द्वारा घर लौट रहे थे। जैसे ही वे डुमरडीहा मंदिर के पास पहुंचे, तभी गुलालझरिया की ओर से डुमरडीहा की तरफ आ रहे एक नाबालिग चालक ने तेजी से आकर उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि उमाशंकर सड़क पर गिर पड़े, जिससे उनके दाहिने हाथ की उंगलियां फ्रैक्चर हो गईं और सिर में भी गंभीर चोटें आईं। वहीं पीछे बैठी सुमित्रा देवी को भी हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण व राहगीर मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया, जहां डॉ. वरुणा निधि एवं स्वास्थ्यकर्मी वतन श्रीवास्तव द्वारा दोनों का प्राथमिक इलाज किया गया। उमाशंकर की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

जनजागरूकता की अपील

सड़क पर वाहन चलाते समय सभी नागरिकों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट और जरूरी सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें। नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति देना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि गंभीर हादसों को भी न्योता देता है। अभिभावकों से विशेष अपील है कि वे अपने बच्चों को बिना लाइसेंस वाहन न चलाने दें।

प्रशासन से मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि:

नाबालिग वाहन चालकों पर सख्ती से कार्रवाई हो।

गांव-देहात में ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाए।

दुर्घटनास्थलों पर चेतावनी बोर्ड और स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं, खासकर धार्मिक स्थलों और मोड़ों पर |

यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो इस तरह की दुर्घटनाएं भविष्य में और बढ़ सकती हैं।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here