संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE

कैम्प में मरीजों को नि:शुल्क परामर्श के साथ साथ दवा और ब्लड की भी जांच की गई
छतरपुर: लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, विश्रामपुर एवं द स्वराज फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कुमार ‘चुनमुन’ गुप्ता के हेल्पलाइन सेंटर के माध्यम से छतरपुर में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडलीय चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजेश अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद गुप्ता एवं डॉ. अभिषेक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान छतरपुर क्षेत्र के 300 से अधिक जरूरतमंद लोगों का निःशुल्क इलाज, ब्लड जांच एवं निःशुक्ल दवाओं का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सभी चिकित्साकर्मियों, स्थानीय पत्रकारों एवं थाना के अधिकारियों के अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
शिविर में लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कई अनुभवी चिकित्सकों ने अपनी सेवा दी, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. राजेश सिंह (डीएमएस), डॉ राहुल, डॉ. अभिषेक, डॉ श्रीकांत (सर्जन), डॉ. संजय (फीजिशियन), डॉ. अभिषेक, डॉ. ओमणित (ऑर्थो), डॉ. सिद्धार्थ (गायनोलॉजिस्ट), डॉ. अजहर, डॉ. राहुल, डॉ. काशिफ शामिल थे।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद गुप्ता चुनमून ने कहा कि छतरपुर स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहा है। समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। आगे भी ऐसे शिविर लगाकर जरूरतमंदों की सेवा की जाती रहेगी। उन्होंने लक्ष्मी चन्द्रवँशी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सभी चिकित्सकों, स्टाफ व सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया।
अनुमंडलीय चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजेश अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के गरीब लोगों को समय पर जांच और इलाज मिल पाता है, जो स्वास्थ्य सुधार की दिशा में सराहनीय कदम है। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहल समाज के लिए प्रेरणादायक है।
डॉ अभिषेक ने कहा कि इस आयोजन से उन्हें बेहद खुशी है खास कर मरीजों की सेवा कर उन्हें बेहद खुशी मिलती है।
इस हेल्थ कैम्प में दवा इंडिया के द्वारा दवा का स्टॉल लगाया गया। साथ ही ऑर्थो के मशहूर डॉक्टर राहुल भी हेल्थकैम्प में पँहुचे और मरीजों की जांच की।
हेल्थकैम्प को सफल बनाने में अरविंद गुप्ता चुनमून, सुनील कुमार, पंचम कुमार, चन्दन कुमार, रजत देव्, मृणाल कुमार, सोनू सिंह, विशाल गुप्ता, ऋषभ कुमार, अरुण ठाकुर, अमितांशु कुमार ने अपनी प्रमुख भूमिका निभाई। वहीं कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों और अधिकारियों में मानकी चन्द्रवँशी, अरुण कुमार ठाकुर, एसआई राहुल कुमार, एएसआई एनके सिंह, राजीव कुमार, एसआई घनश्याम मिश्रा, पुलिस इंस्पेक्टर द्वारिका राम, उपेंद्र गुप्ता, मुरली प्रसाद, सुनील प्रसाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


