बसपा ने धरतीडोलवा में किया बूथ कमेटी का गठन, विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज |

0

बसपा ने धरतीडोलवा में किया बूथ कमेटी का गठन, विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज |

विंढमगंज/सोनभद्र।

विंढमगंज थाना क्षेत्र के धरतीडोलवा गांव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई। इस दौरान पार्टी की मजबूती और बूथ स्तर पर संगठन को धार देने हेतु सर्वसम्मति से बूथ कमेटी का गठन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता दुद्धी विधानसभा अध्यक्ष संदीप कुमार भारती ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में गुड्डू राम चमार, मुख्य मंडल प्रभारी, मिर्जापुर मंडल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राम अवतार चौहान एवं राम विचार गौतम, जिला प्रभारी सोनभद्र ने भाग लिया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि गुड्डू राम चमार ने कहा कि आगामी चुनाव में बसपा को मजबूत करना सभी कार्यकर्ताओं की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आह्वान किया कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनसंपर्क करें और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ें। उन्होंने कहा कि “इस बार दुद्धी विधानसभा से बसपा प्रत्याशी को विजयी बनाना है, इसके लिए पूरी ताकत झोंकनी होगी।”

बैठक में कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें त्रिभुवन भारती, सत्यानंद भारती, अयोध्या जी, दीपक कुमार, जय कुमार, सोबरन भारती, जगदीश भारती, संतोष भारती आदि शामिल रहे।

इस कार्यक्रम से यह स्पष्ट है कि बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जमीनी स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं और संगठन को बूथ स्तर पर सक्रिय बनाने की दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here