गंभीर बीमारी से जूझ रहे भूखे व्यक्ति को ग्राम प्रतिनिधि ने कराया भोजन, मानवता की मिसाल कायम |
दुद्धी, सोनभद्र।
रामलीला मैदान स्थित स्वागत मंच पर कई दिनों से भूखे-प्यासे और गंभीर बीमारी से पीड़ित एक अज्ञात व्यक्ति की सहायता कर झारो कला ग्राम के प्रतिनिधि जियुत कुमार ने मानवता की मिसाल पेश की।

मंगलवार देर रात जब जियुत कुमार अपने मित्र अनूप कुशवाहा के साथ अस्पताल में भर्ती अपने परिजन को देखने के बाद घर लौट रहे थे, तभी उनकी नजर रामलीला मैदान के मंच पर लेटे एक व्यक्ति पर पड़ी। नजदीक जाकर जानकारी ली तो पता चला कि वह व्यक्ति कई दिनों से बीमार है, और भूखा-प्यासा ही फर्श पर पड़ा हुआ है। उसके पास न खाने का कोई सामान था और न ही देखभाल करने वाला कोई व्यक्ति।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जियुत कुमार और उनके मित्र अनूप कुशवाहा ने तत्काल भोजन की व्यवस्था करने के लिए बाजार में कई दुकानों पर प्रयास किया। काफी खोजबीन के बाद उन्हें एक दुकान से रोटी, सब्जी और पानी उपलब्ध हुआ, जिसे लेकर उन्होंने उस बीमार व्यक्ति को दिया और स्वयं भोजन कराया।
भोजन पाकर पीड़ित व्यक्ति की आंखों में आभार के आंसू छलक उठे। उसने ग्राम प्रतिनिधि जियुत कुमार और उनके सहयोगी अनूप कुशवाहा को धन्यवाद कहा।
इस नेक और संवेदनशील कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने ग्राम प्रतिनिधि और उनके मित्र की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में सच्ची सेवा भावना का उदाहरण हैं।


