सड़क हादसों में तीन लोग घायल, एक महिला गंभीर स्थिति में रेफर

0

सड़क हादसों में तीन लोग घायल, एक महिला गंभीर स्थिति में रेफर

दुद्धी/विण्ढमगंज, सोनभद्र।

क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया है। हादसों ने एक बार फिर से क्षेत्र की जर्जर सड़कों और लापरवाह यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

निमियाडीह में बाइक दुर्घटना, महिला गंभीर रूप से घायल

दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निमियाडीह में गुरुवार शाम लगभग 4 बजे दो बाइक सवार दुद्धी बाजार से अपने घर लौट रहे थे। घर से महज 100 मीटर पहले ही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी, जिससे दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को एंबुलेंस के ज़रिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. वरुणा निधि ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि बाइक पर पीछे बैठी महिला कनीज फातमा (25 वर्ष) पत्नी कौसर आलम निवासी निमियाडीह को पैर में गंभीर चोटें आई हैं, जिसे तत्काल रेफर कर दिया गया है।

वहीं, बाइक चला रहे शहबान आलम (26 वर्ष) पुत्र मोहम्मद अज़ीम को हल्की चोटें आने के बाद उपचार कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

विण्ढमगंज के पोलवा में कुत्ते से टकराकर बाइक सवार घायल

विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पोलवा में कर्बला के पास गुरुवार दोपहर करीब 2:30 बजे एक अन्य सड़क हादसा हुआ। हुमेलदोहर निवासी अमीर हसन (28 वर्ष) पुत्र मोहम्मद दुद्धी से वापस अपने गाँव जा रहा था कि तभी सामने अचानक एक कुत्ता दौड़ गया, जिससे उसकी बाइक टकराकर अनियंत्रित हो गई और वह गिर पड़ा।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलवाकर घायल युवक को सीएचसी दुद्धी भिजवाया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर लिया। डॉक्टरों के अनुसार, युवक को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज जारी है।

जनहित में अपील:

क्षेत्रीय नागरिकों से अनुरोध है कि सड़क पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं, हेलमेट का प्रयोग करें और सड़क की खराब स्थिति की सूचना संबंधित विभाग को दें। प्रशासन से भी अपील है कि खराब सड़कों की मरम्मत और आवारा पशुओं की समस्या पर शीघ्र कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here