श्रावण मास कांवड़ यात्रा को लेकर सोनभद्र पुलिस सक्रिय

0

🛑 श्रावण मास कांवड़ यात्रा को लेकर सोनभद्र पुलिस सक्रिय

🚓 पुलिस अधीक्षक ने लिया विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का किया निरीक्षण

सोनभद्र।

श्रावण मास के पवित्र अवसर पर शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर सोनभद्र पुलिस पूरी तरह से सक्रिय और सतर्क हो चुकी है। आज दिनांक 10 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में यातायात व सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा हेतु भ्रमण और निरीक्षण किया गया।

🔍 शिवद्वार मंदिर व यात्रा मार्गों का स्थलीय निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक ने थाना घोरावल क्षेत्र अंतर्गत स्थित प्रसिद्ध शिवद्वार मंदिर, कांवड़ यात्रा मार्ग और प्रमुख श्रद्धा स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यातायात, सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल, चिकित्सा सहायता और आपात सेवाओं की उपलब्धता का गहनता से मूल्यांकन किया।

🗣️ निर्देश: श्रद्धालुओं से मधुर व्यवहार व आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया

पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि

कांवड़ यात्रियों के साथ सौहार्दपूर्ण और सहयोगात्मक व्यवहार किया जाए।

भीड़ नियंत्रण, मार्ग से अवरोध हटाना, और शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाए, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचा जा सके।

🛡️ सुरक्षा के प्रति कटिबद्ध है सोनभद्र पुलिस

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि,

> “जनपद पुलिस श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है।”

📣 जनहित में अपील

सोनभद्र पुलिस ने कांवड़ यात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं से संयम, अनुशासन और सहयोग की अपील की है। साथ ही लोगों से आग्रह किया गया है कि किसी भी प्रकार की समस्या या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

🙏 श्रद्धा भी ज़रूरी, सुरक्षा भी ज़रूरी

इस पावन यात्रा को सफल बनाने में हर नागरिक की सहभागिता अहम है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here