🛑 डुमरडीहा गांव में एक बार फिर चोरी की वारदात से सनसनी!
🔌 एक ही रात में चार समरसेबल और बिजली के केबल पर चोरों ने किया हाथ साफ
🏠 प्रधान के घर दूसरी बार हुई चोरी, ग्रामीणों में दहशत
दुद्धी / सोनभद्र।
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डुमरडीहा गांव में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार की रात को अज्ञात चोरों ने एक बार फिर गांव के चार अलग-अलग घरों को निशाना बनाते हुए समरसेबल मोटर और बिजली के तार चोरी कर लिए। इस वारदात के बाद गांव में दहशत और गुस्से का माहौल है।

🌙 सुबह हुई वारदात की जानकारी, खेतों में बिखरा मिला पाइप
ग्रामीण जब सुबह उठे और समरसेबल चलाने के लिए स्विच ऑन किया, तो उन्हें सप्लाई बाधित मिली। जब जांच की गई, तो पाया गया कि बोरिंग से समरसेबल मोटर और उससे जुड़े बिजली के केबल ही गायब हैं। चोरी के बाद समरसेबल के पाइप खेतों में इधर-उधर बिखरे पड़े थे, जिसे देखकर किसान बेहद परेशान हो उठे।
🏡 गांव के प्रधान के घर दोबारा चोरी!
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि एक महीने पहले ही डुमरडीहा के ग्राम प्रधान के घर से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोरी हो चुकी है। उस मामले की जांच अभी जारी ही है कि चोरों ने फिर से उसी घर को निशाना बना डाला। इस बार घर के पीछे से समरसेबल और उसमें लगे बिजली के तार ले उड़े।
📄 प्रभावित ग्रामीणों ने दी तहरीर
चोरी की इस घटना से प्रधान प्रतिनिधि सुरेश चंद, शिक्षक दयाशंकर पनिका, किसान अनिल कुमार कुशवाहा और ज्ञानचंद कुशवाहा बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। सभी ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चोरी हुए सामान की बरामदगी के लिए भी निवेदन किया है।
⚠️ गांव में फैली दहशत, चोरों की गिरफ्तारी की मांग तेज
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भारी भय और असंतोष व्याप्त है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से शातिर चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है ताकि गांव में सुरक्षा का भरोसा बहाल हो सके और ऐसी घटनाओं पर रोक लगे।
🗣️ अब सवाल यह है कि आखिर डुमरडीहा गांव में बार-बार एक ही स्थान पर चोर क्यों सक्रिय हैं?
क्या यह किसी संगठित गिरोह की करतूत है या पुलिस गश्ती में लापरवाही का नतीजा?
👉 प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि वह तत्काल प्रभावी कार्रवाई करते हुए गांव को चोरों के भय से मुक्त कराए।


