वन भूमि में अवैध रूप से क्यारी/खेत बना रहे जेसीबी को वन कर्मियों ने किया जप्त |

0

वन भूमि में अवैध रूप से क्यारी/खेत बना रहे जेसीबी को वन कर्मियों ने किया जप्त |

संवाददाता अजय गुप्ता

विढमगंज वन रेज के अन्तर्गत हरना कछार आरक्षित प्लांट के अंतर्गत वसीन क.न.9 में जे सी बी द्वारा कब्जे करने के उद्देश्य से अवैध रुप से क्यारी खेत बनाया जा रहा था उक्त मामले में गुप्त सूचना जैसे ही वन कर्मियों की मिली तत्काल वन दरोगा विवेक कुमार मौर्य राहुल कुमार अवधेश कुमार कन्हैयालाल इत्यादि रेंजर इमरान खान के अगुवाई में मौके पर उसे पकड़ लिया गया इसके बाद वन अधिनियम से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रहा था।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here