नगर पंचायत ओबरा में 1.65 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली कान्हा गौशाला का भव्य शिलान्यास

0

नगर पंचायत ओबरा में 1.65 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली कान्हा गौशाला का भव्य शिलान्यास

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE

ओबरा/सोनभद्र। आज 24 जून 2025: नगर पंचायत ओबरा, सोनभद्र ने पशु कल्याण, पर्यावरण संरक्षण, और सामुदायिक स्वच्छता की दिशा में एक अभूतपूर्व पहल करते हुए कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली कान्हा गौशाला का शिलान्यास समारोह आज दिनांक 24 जून 2025 को अत्यंत वैभवपूर्ण और गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ। यह गौशाला 500 बेसहारा पशुओं के लिए एक अत्याधुनिक और सुरक्षित आश्रय स्थल के रूप में स्थापित की जाएगी, जो नगर पंचायत ओबरा की प्रगतिशील दृष्टि और सामाजिक दायित्व के प्रति अटूट संकल्प को रेखांकित करता है।इस ऐतिहासिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय समाज कल्याण राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश शासन, श्री संजीव कुमार गौड़, और विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय ब्लॉक प्रमुख, चोपन, श्रीमती लीला गौंड ने अपने कर-कमलों से शिलान्यास संपन्न किया। नगर पंचायत ओबरा की सम्माननीय अध्यक्ष श्रीमती चांदनी देवी की प्रेरणादायी उपस्थिति और कुशल मार्गदर्शन ने समारोह को और अधिक गौरवमय बनाया। ग्राम प्रधान श्रीमती रेखा देवी की सम्माननीय उपस्थिति ने भी इस अवसर की गरिमा को और प्रदीप्त किया।

नगर पंचायत के प्रतिष्ठित सभासद गण, कर्मचारीगण, और स्थानीय जनमानस की उत्साहपूर्ण सहभागिता ने इस आयोजन को एक अविस्मरणीय स्मृति में परिवर्तित कर दिया।श्री संजीव कुमार गौड़ ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा, “1.65 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह गौशाला 500 बेसहारा पशुओं के लिए एक आदर्श और सुसज्जित आश्रय स्थल होगी, जो नगर पंचायत ओबरा के सामाजिक, पर्यावरणीय, और नैतिक उत्तरदायित्व को सशक्त रूप से रेखांकित करती है।” श्रीमती लीला गौंड ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे क्षेत्रीय प्रगति और सामुदायिक उत्थान का प्रेरणास्रोत बताया।नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चांदनी देवी ने इस परियोजना को ओबरा के लिए एक गौरवमयी उपलब्धि निरूपित करते हुए कहा, “यह गौशाला न केवल पशु कल्याण को प्रोत्साहन देगी, अपितु स्वच्छता और समग्र विकास के हमारे संकल्प को साकार करने में एक युगांतरकारी कदम सिद्ध होगी।”नगर विकास उत्तर प्रदेश अनुभाग-7 द्वारा वित्तपोषित इस परियोजना का संचालन नगर पंचायत ओबरा के कर्मचारियों द्वारा अत्यंत व्यवस्थित, सुसंस्कृत, और गरिमापूर्ण ढंग से किया गया। यह परियोजना न केवल पशु कल्याण के क्षेत्र में एक मिसाल कायम करेगी, बल्कि नगर पंचायत ओबरा को स्वच्छ, समृद्ध, और सांस्कृतिक रूप से समुन्नत बनाने में भी महत्त्वपूर्ण योगदान देगी। कान्हा गौशाला का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होने की संभावना है, जो ओबरा के लिए एक स्वर्णिम युग का सूत्रपात करेगा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here