भू माफियाओं के इशारे पर चल रहा भैसवार गांव की चकबंदी
– ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन सातवें दिन भी रहा जारी
– अधिकारी भू माफियाओं को लाभ दिलाने का कर रहे कार्य
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
घोरावल/सोनभद्र।विकासखंड भैसवार में चकबंदी अनियमितताओं और गड़बड़ियों को दूर किए बिना ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन सातवें दिन भी जारी रहा यह धरना बछनार बिरबाबा सेमरीहवा पर आयोजित है इसमें भारी संख्या में ग्रामीण शामिल हो रहे हैं भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति सोनभद्र ग्राम इकाई सदस्य घासीराम यादव के नेतृत्व में अनशन जारी रहा यादव ने बताया कि भैसवार गांव की चकबंदी भू माफियाओं के इशारे पर चल रहा है चकबंदी का कर्मचारी भू माफियाओं का लाभ दिलाने का कार्य कर रहे हैं यादव ने यह भी बताया रहा कि भैसवार गांव के चकबंदी तभी हो सकता है।

जब तक सरे नौ से चला जाएगा यानि जीरो से चला जाए तभी चकबंदी हो सकता है चकबंदी विभाग के कर्मचारी एवं भूमाफियाओं की मिलीभगत से 31 /03/1992 के आदेश के अनुसार चकबंदी नहीं कराई गई जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हमारा अनवरत अनशन जारी रहेगा अभी तक चकबंदी अधिकारी का कोई प्रतिनिधि भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों से मिलने नहीं आए इस धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ग्राम इकाई सदस्य घासीराम यादव ग्राम इकाई अध्यक्ष रामपाल पटेल जय सिंह प्रभु नारायण मौर्य सीताराम शिवपूजन पाल राजेंद्र मौर्य हंसराज बब्बन मौर्य संख्या में मौजूद रहे


