शिवम् इंटरमीडिएट कॉलेज महुली में छात्रों को माक ड्रिल एव एयर स्ट्राइक के संबंध में जागरूक कार्यक्रम |

0

शिवम् इंटरमीडिएट कॉलेज महुली में छात्रों को माक ड्रिल एव एयर स्ट्राइक के संबंध में जागरूक कार्यक्रम |

विंढमगंज थाना क्षेत्र के शिवम इंटर कॉलेज महुली में माक ड्रिल एव एयर स्ट्राइक के संबंध में जागरूक कार्यक्रम विंढमगंज थाना प्रभारी शेष नाथ पाल ने जागरूक करते हुए छात्र छात्राओं को आपातकालीन स्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया

प्रशिक्षण में हवाई हमले की चेतावनी प्रणाली की जानकारी दी गई।नियंत्रण कक्षों की कार्यक्षमता और भारतीय वायु सेना के साथ आपातकालीन संचार के बारे में बताया गया। साथ ही निकासी योजना और ब्लैकआउट के दौरान की जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई। थाना प्रभारी शेष नाथ पाल ने बताया कि यह ड्रिल आपात स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रशिक्षण है। इससे नागरिक न केवल खुद की बल्कि दूसरों की भी मदद कर सकेंगे। इस कार्यक्रम मौके पर ग्राम प्रधान, स्वास्थ्य विभाग,बिजली विभाग के कर्मचारी सहित कॉलेज का समस्त स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here