कल दिखा चांद आज ईदुल फितर का त्यौहार |

0

कल दिखा चांद आज ईदुल फितर का त्यौहार |

दुद्धी/ सोनभद्र,क्षेत्र में आज ईदुल फितर की त्यौहार बड़े हर्ष उल्लाह के
साथ मनाया जा रहा है,विंढम गंज स्थित
जामा मस्जिद में 8.38 बजे ईदुल फितर
की नमाज अदा की गई इससे पहले
मौलाना अनीस अहमद कादरी ने ईदुल
फितर के बारे में चंद बाते बताई और
ईदुल फितर की नमाज जामा मस्जिद के


इमाम रुस्तम अली मिस्बाही ने अदा कराई और मुल्क और सभी अहले ईमान की तरक्की खुशहाली की दुआ मांगी गई और एक दूसरे से लोग गले मिले और ईद की मुबारक बाद दी
इस मौके पर मौलाना अली उज्जमा
हाफिज रशीद साहब ,कारी जमिल
इस्लामिया मिल्लत सोसाइटी के सदर सुहेल अहमद खान,सेक्रेट्री आरफीन अंसारी पूर्व सदर मुजीब खान,राहत अंसारी ,अदनान वारिस,शकील खान
तंजीम रजा ए मुस्तफा सोसाइटी
सभी पदाधिकारी एवं सदस्य,और
अजमत ए मुस्तफा फाउंडेशन के
जिला महा सचिव मौलाना अनीस अहमद कादरी और हजारों नमाजी एक
दूसरे को गले मिले और मुबारक बाद दी
विंडम गंज थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने अपने दल बल के साथ सुरक्षा में तैनात रहे और पत्रकार भी मौजूद रहे।पूरे इलाके में ईद शांति और खुशहाली के
साथ मनाया जा रहा है दुद्धी अनपरा
रेणुकूट शक्ति नगर बभनी म्योर पुर
सभी जगह ईद हर्ष उल्लाह के साथ मनाया जा रहा है |

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here