संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE


संक्रमक बीमारियों के खतरे से बाजार परिसर के लोग चिंतित*
बाजार परिसर के लोगों ने बताया कि नगर पंचायत में जगह-जगह जमा कचरे से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. कचरे के सड़ने से बदबू फैल रही है और मच्छर-मक्खियों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है. इससे डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है. बाजार परिसर के लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से जल्द इस समस्या के समाधान की मांग की है. शहरवाशियो का कहना है कि अगर प्रशासन ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो वे सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होंगे

