राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा एक दिवसीय सामान्य शिविर में महिला सशक्तिकरण तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया गया संदेश

0

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा एक दिवसीय सामान्य शिविर में महिला सशक्तिकरण तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया गया संदेश

– सप्त दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ सुंदर आयोजन

– रंगोली एवं बुके दोनों ही प्रतियोगिताओं में अनामिका ग्रुप प्रथम स्थान पर रहा

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE

ओबरा/सोनभद्र।आज दिनांक 4 मार्च 2025 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों द्वारा सप्त दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन बाल विद्या मंदिर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 9, ओबरा में शिविर लगाकर किया गया। दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ शिविर का शुभारंभ हुआ।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार ने शिविरार्थियों को अनुशासित रहने तथा राष्ट्र की सेवा हेतु सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत श्वेता पांडेय, मोना कनौजिया, अनामिका साहनी, दृष्टि केसरी इत्यादि द्वारा सुंदर एकल नृत्यों, रोज तिवारी, श्रेया मिश्रा, प्रगति शुक्ला, साक्षी द्वारा सुंदर गीतो तथा ईशा चौरसिया एवं निगम उपाध्याय ग्रुप द्वारा दहेज प्रथा, महिला सशक्तिकरण पर सुंदर नाटक प्रस्तुत किए गए।इस दौरान आयोजित बुके प्रतियोगिता में अनामिका ग्रुप प्रथम स्थान पर नम्रता केसरी ग्रुप द्वितीय स्थान पर, मोनिका गुप्ता एवं नित्य ग्रुप तीसरे स्थान पर, रहा। रंगोली प्रतियोगिता में अनामिका ग्रुप प्रथम स्थान पर, काजल ग्रुप द्वितीय स्थान पर रहा तथा यूनिट 4 का ग्लोबल वार्मिंग ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा।सप्त दिवसीय विशेष शिविर के ठीक पहले कल दिनांक 3 मार्च 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों द्वारा तृतीय एकदिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया।

 

जिसमें शिविरार्थियों द्वारा संगोष्ठी एवं रैली निकालकर महिला सशक्तिकरण तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सैनी ने किया। स्वागत भाषण डॉ.आलोक यादव ने शिविर की कार्य योजना डॉ.विकास कुमार ने तथा आभार ज्ञापन डॉ.सचिन कुमार ने प्रस्तुत किया।उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर राधाकांत पांडेय, प्रो. उपेंद्र कुमार,डॉ.अमूल्य कुमार सिंह,डॉ. विजय प्रताप यादव, डॉ. विभा पांडेय, डॉ.वैशाली शुक्ला, डॉ. अंजली मिश्रा इत्यादि प्राध्यापकगण,कार्यालय अधीक्षक राजेश्वर रंजन,धर्मेंद्र,महेश पांडेय,सरफुद्दीन,कुंदन इत्यादि कर्मचारी गणों के साथ-साथ आनंद,प्रिंस शर्मा,अक्षय चौबे,रोज तिवारी, नीरज,सुधांशु मौर्य,नित्या,आरिफ,छोटी, अजय इत्यादि भारी संख्या में छात्र,छात्राएं,अभिभावक गण तथा ओबरा के सम्मानित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here