डबल इंजन के सरकार में महिला बहू- बेटियां नहीं है सुरक्षित, क्या कर रही है,पुलिस प्रशासन

0
Oplus_131072

डबल इंजन के सरकार में महिला बहू- बेटियां नहीं है सुरक्षित, क्या कर रही है,पुलिस प्रशासन

– दर-दर भटक रही पीड़ित परिवार
– लगाई थाना प्रभारी से गुहार,नहीं है सुनने को तैयार

ब्यूरोचीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE

मिर्जापुर/विकासखंड पहाड़ी के सटा हुआ गांव जो कि बेलवन ग्राम सभा के शेष का पूरा गांव पड़ता है।उसी गांव की निवासी चिंता देवी पुत्री रमेश ने थाना प्रभारी पड़री को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पड़़री बाजार के टेढ़ा गांव का रहने वाले हैं। जिनका नाम ननकू पुत्र राम लखन के द्वारा मोबाईल नंबर 9834600452 एवं सुरज पुत्र ओमप्रकाश 9219882463 निवासी टेढ़ा है जो कि लगभग 6:00 बजे की लगभग फोन किया,और गाली-गलौच करते हुए चिंता देवी के घर पहुंच गया। उसके बाद उनके साथ बद्तमीजी की मना करने पर नहीं माना और मेरी दूसरी वाली लड़की को जिनका नाम साधना है उसको भी २ तारीख को फोन करके गाली गलौज कर रहा है।लेकिन पीड़ित परिवार ने बताया कि ननकू सूरज द्वारा हमारे घर पर चढ़ाई करके मेरे लड़की के छाती पर हाथ रखकर छेड़खानी की गई।

Oplus_131072
Oplus_131072

लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया।जब-जब हम थाने पर जाते हैं तो आश्वासन दिया जाता है।लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जाती अपराधी सूरज ननकू को गिरफ्तार किया गया था। सूत्रों की मानें तो कुछ भू माफियाओं के चलते उनको छोड़ दिया गया।लेकिन पीड़ित परिवार ने बताया कि मेरे मोबाइल पर मेरे लड़की के मोबाइल पर जान से मारने की धमकी आ रही है जब मैं पुलिस प्रशासन से कहा तो वह कह रहे है कि अगर अपराधी कहीं दिखाई दे रहा है तो पुलिस को सूचित करें।पुलिस जाकर पकड़ेगी लेकिन पीड़िता चिंता ने बताया कि लगातार अपराधियों के मन बढ़ रहे हैं पुलिस प्रशासन सो रही है अगर कुछ घटित घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा तो इन सभी विषय पर ध्यान देते हुए पीड़िता चिंता देवी ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से गुहार लगाते हुए कहा कि अगर ऐसे यह अपराधी बढ़ते रहेंगे तो अपराध खत्म नहीं होगा।अपराधी का मन बढ़ता रहेगा‌।हमें सरकार से अपील है कि हमें न्याय दिलाने की कृपा करें।अपराधियों को सजा दिलाने की कृपा करें।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here