श्री बजरंग बली सेवा समिति एवं ट्रस्ट अखंड भारत के द्वारा कराया गया भंडारा कार्यक्रम-संयोजक सोनू बिंद
– भंडारे में लगातार हर वर्ष भक्तों को बांटा जाता है महाप्रसाद और हर साल बांटा जाएगा आप महाप्रसाद
– हर साल के भाती इस वर्ष भी हनुमान जी के मंदिर पर कराया गया भव्य भंडारा
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
मिर्जापुर/विकासखंड पहाड़ी क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय से पड़़री नदी सटा हुआ नदी वाले हनुमान जी मंदिर पर पड़़री में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में श्री बजरंग बली सेवा समिति एवं ट्रस्ट अखंड भारत के संरक्षक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पं अनिस कुमार ओझा अवनीश जी के द्वारा एवं कार्यक्रम के संयोजक भाजपा नेता मोदी जी के नाम से जानने वाले सोनू बिंद द्वारा महाप्रसाद वितरण किया गया।इस कार्य में लगातार सहयोग करते रहे समाजसेवी ओम प्रकाश सिंह,संत सनी यादव, प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार उपाध्याय के द्वारा लगातार कई वर्षों के भाती इस वर्ष भी आलू फलहार एवं फल वितरण शंकर जी की बूटी जल जलपान की व्यवस्था कराई गई।
जिसमें की श्री बजरंग बली सेवा समिति एवं ट्रस्ट अखंड भारत के अध्यक्ष अनीश कुमार ओझा कहां की हमें जहां आदेश मिलेगा कार्यकर्ताओं का भाइयों का वहां हम हमेशा अपने लोगों के साथ खड़े रहेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समस्त भारत देशवासियों को महापर्व महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए अध्यक्ष जी ने कहा कि हमें जो आदेश होगा उस विषय पर पूर्ण रूप से खड़ा उतरने का काम करूंगा।कार्यक्रम में सहयोग देने में रहे चंदन सरोज,करीमन सिंह,राम सकल यादव,मनोज प्रजापति,पप्पू,विनोद कुमार सोनकर,प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार उपाध्याय,विष्णु कुमार गुप्ता आदि लोगों का लगातार सहयोग रहा और वहीं भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।