*खेतों को बंजर और ग्रामीणों को बीमार बना रही अवैध क्रशर प्लांटों की धूल*

0

संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE

नियमों की अनदेखी कर संचालित क्रेशर प्लांटों की जांच शुरू

छतरपुर में संचालित करीब एक दर्जन क्रेशर प्लांट सुरक्षा मानकों एवं ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों की अनदेखी कर संचालित है , जिससे न सिर्फ वहां काम कर रहे मजदूरों और आस पास निवास कर रहे लोगों  , पशुओं  के जीवन को खतरा है अपितु पर्यावरण को भी भारी क्षति हो रही है ।
    जिसे देखते हुए छतरपुर अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार के द्वारा सोमवार को छतरपुर के तेलारी स्थित संजय सिंह के माइंस एवं क्रेशर प्लांट एवं एक सप्ताह पूर्व सदमा   स्थित एबीएस इंफ्रा और M/s बंटी स्टोन एंड चिप्स क्रेशर प्लांट की जांच की गई , जांच के दौरान इन क्रेशर के संचालन में कई प्रकार  की अनियमितता पाई गई ।अंचलाधिकारी के मुताबिक उपरोक्त क्रेशर एवं माइंस में चारदीवारी , कर्मियों के लिए सुरक्षा उपकरण  एवं गैर कार्यात्मक वॉटर स्प्रिंकलर इत्यादि की कमी को देखते हुए अंचल अमीन को स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए गए , रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अग्रेत्तर करवाई की जाएगी ।
     अंचलाधिकारी ने बताया कि यह जांच आगे भी जारी रहेगी ।

*अवैध पत्थर परिवहन में शामिल हाइवा भी जब्त*

सोमवार को पत्थर लदे अवैध हाइवा को अंचलाधिकारी के द्वारा पकड़ा गया। बिना चलान के पकड़े जाने के बाद , विधिवत जब्ती सूची बनाते हुए जिला खनन को अग्रतर करवाई हेतु आज पत्र भेज दिया गया है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here