तहसील समाधान दिवस पर 50 मामलों आए, तीन का हुआ निस्तारण

0

तहसील समाधान दिवस पर 50 मामलों आए, तीन का हुआ निस्तारण ||

दुद्धी सोनभद्र।तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस पर विभिन्न समस्याओं से जुड़े कुल 50 जन शिकायती प्रार्थना पत्र आए, जिसमें दो मामले का निस्तारण मौके पर तथा एक मामले का निस्तारण टीम भेजकर किया गया । समाधान दिवस का अयोजन उपजिलाधिकारी निखिल यादव की अध्यक्षता में संपन्न कराया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से तहसील समाधान दिवस पर शेष पड़े जन शिकायती प्रार्थना पत्रों को जल्द से जल्द गुणवत्ता परक निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण गंभीरता से संबंधित अधिकारी करें। इसमें अगर किसी भी तरह की लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कर दी जाएगी।

इस मौके पर एसडीएम निखिल यादव तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल पिपरी सीओ अमित कुमार वीडियो रामविशाल चौरसिया सहित अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here