संघर्ष दिवस को जनता सेवा के रुप में संगठन कम्बल वितरित कर मनाता है -विजय शंकर यादव

0

संघर्ष दिवस को जनता सेवा के रुप में संगठन कम्बल वितरित कर मनाता है -विजय शंकर यादव

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।संगठन 20 दिसम्बर को संघर्ष दिवस मनाता है। संघर्ष दिवस के अवसर पर नेता जी सुभाष चौक पर जरूरत मन्दो में कम्बल वितरित करते हुए अहिंसा सेवा पार्टी के अध्यक्ष प्रकृति सेवक/जन सेवक विजय शंकर यादव ने कहा कि 20 दिसम्बर 2004 का दिन मैं कभी नही भूल सकता जब मैं छात्रों के मौलिक अधिकारों की आवाज उठाते हुए 9 दिन के अनवरत भुख हड़़ताल के बाद अपने जीवन को भी दांव पर लगा दिया ईश्वर ने मुझे एक नया जीवन दिया वो जीवन हमने ईमानदारी पूर्वक जनसेवा को समर्पित कर निरन्तर जन आंदोलन व जन सेवा के क्षेत्र में अपने संगठन के माध्यम से जनता सेवा में लगा रहता हूं। निरन्तर मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम देश प्रदेश में जनता को जगाता रहता हूं इसके लिए संगठन ने प्रचार वाहन भी सेवा क्षेत्र में लगा रखा है जिससे संगठन के कार्यकर्ता निरन्तर मतदाता जागरूकता अभियान को चलाते रहते है।बेरोजगारी आयोग की मांग को लेकर संगठन सरकार को निरन्तर देश के युवाओं की समस्या से अवगत करा रहा है। डॉक्टर की पढ़ाई निःशुल्क व सस्ती हो। GST रजिस्ट्रेशन के आधार पर सरकारी व प्राइवेट संस्थानों में युवाओं को 20 लाख तक के कार्य करने की अनुमति मिले इत्यादि जन प्रमुख्य मांगो को लेकर अभियान रत है।2004 से ही संगठन सँघर्ष दिवस मानता आ रहा है।

इसी क्रम में पिछले कई वर्षों से निरन्तर जरूरतमन्दो कम्बल वितरण कर इस कड़ाके की ठण्ड में आम जनो की सेवा करता है सन्गठन यह कार्यक्रम एक माह तक आवश्कतानुसार चलाया जाता रहा है जो जनता सेवा में ठण्ड को देखते हुए जारी रहेगा। संगठन ने सेवा क्षेत्र में कार्य करते हुए मतदाता जागरूकता प्रचार वाहन से नगर व ग्रामीण अंचलों का दौरा कर जरूरत मन्दो में कम्बल वितरित करेगा।आम जनो की समस्याओं को सुनेगा।उसको सरकार तक पहुचायेगा।कम्बल वितरण नेता जी सुभाष चौक पर किया गया।मौके पर पूर्व पुस्तकालय मंत्री आकाश जयसवाल,समाज सेवी वीरेंद्र शर्मा,अफजाल अहमद,अजय यादव,कमल वर्मा,अंतु कुमार,अमर नाथ,सुरेन्द्र भारती, इत्यादि संगठन के युवा व समाजसेवी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here