बंकर में बारूद फटने के दौरान मातम
– उच्च आलाधिकारी शाहिद जवान के घर पहुंचे
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
मीरजापुर/उत्तर प्रदेश विकास खण्ड मझवां / कछवा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत नारायनपुर जमुआ निवासी भारतीय सेना (आर्मी ) में कार्यरत रहे, जवान चन्द्र प्रकाश पटेल जो 99 बटालियन सूरजगढ़ जयपुर में राजस्थान में तैनात थे।आज बीती रात बंकर में बारूद फटने के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।अपनी माता-पिता का बेटा शहीद हो गए।शहीद की बाड़ी पहुंची।
और वहीं गाव मौके पर एडीएम नमामि गंगे,देवेंद्र प्रताप सिंह, एसपी सिटी नितेश सिंह,एसडीएम सदर गुलाबचंद जी,थानाध्यक्ष कछवा ग्रामीण एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।