शांति हेतु शोक सभा का किया गया आयोजित
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।आज दिनांक 08 दिसंबर को भूमेंश्वर समाज,ओबरा के भवन पर श्री अजय राय साहब के सासु माताजी के आत्मा की शांति हेतु एक शोक सभा आयोजित किया गया। जिसमे 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया गया।
और वहीं शोक सभा में निम्नलिखित सदस्य उपस्थित रहे।श्री अजय राय,श्री एच एन राय,श्री दिलीप सिंह,श्री अशोक राय,श्री दिनेश राय,श्री नवीन कुमार,श्री बलवंत राय,श्री ए.एन. राय,श्री अंकित कुमार एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।