अभिविन्यास कार्यक्रम का हुआ शानदार आयोजन

0

अभिविन्यास कार्यक्रम का हुआ शानदार आयोजन

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE

ओबरा/सोनभद्र।आज दिनांक 20 सितंबर 2024 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा,सोनभद्र मे कला संकाय के स्नातक प्रथम वर्ष मे नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम (orientation program)का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम के प्रति अपने उत्साह एवं गंभीरता को प्रदर्शित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार ने नव प्रवेशी छात्र – छात्राओं को महाविद्यालय में उनके लिए उपलब्ध सुविधाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि महाविद्यालय हमेशा आप सभी के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है। प्रोफेसर राधाकांत पांडेय ने छात्र जीवन के लिए आवश्यक नियमों एवं कर्मों पर चर्चा की। इतिहास विभाग अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सैनी ने महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास एवं महाविद्यालय की गरिमा में चार चांद लगाने वाले पूर्व छात्र -छात्राओं व उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रवेश प्रभारी श्री उपेंद्र कुमार ने पीपीटी के माध्यम से स्नातक प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। डॉ.अमूल्य कुमार सिंह ने पीपीटी के माध्यम से छात्रवृत्ति के के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी।

श्रीमती मीरा यादव, डॉ. महेंद्र प्रकाश, डॉ. बीना यादव, डॉ विनोद बहादुर सिंह, श्री राजेश प्रसाद इत्यादि प्राध्यापको ने भी बड़े ही सरल एवं सहज ढंग से अपने विषय से संबंधित बातों को छात्र-छात्राओं के समक्ष रखा। उक्त अवसर पर डॉ. विकास कुमार,डॉ. विजय प्रताप यादव,डॉ सचिन कुमार इत्यादि प्राध्यापक गण,कार्यालय अधीक्षक श्री राजेश्वर रंजन, धर्मेंद्र कुमार,अरुण कुमार,सरफुद्दीन, मनीष इत्यादि कर्मचारियों के साथ-साथ आनंद कुमार, मुकेश यादव,अभिषेक अग्रहरी, इत्यादि छात्राएं भी भारी संख्या में उपस्थित थे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here