संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE
Jslps में कैडर की मानदेय में की जाए बढ़ोतरी- मालो देवी
ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी जेएसएलपीएस के तहत 1500 रू मानदेय पर कई वर्षों से कम कर रही महिलाओं ने भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन तेज कर दि है।जीसे लेकर छतरपुर प्रखंड स्तर पर झारखंड राज्य आजीविका ऑल कैडर संघ की बैठक की गई ।
बैठक में झारखंड राज्य आजीविका ऑल कैडर संघ के प्रखंड सचिव सरिता देवी ने बताया कि 2014 से लेकर अब तक मात्र ₹1500 में सक्रिय महिला AW दीदी काम कर रही है। जबकि 2014 से अब तक महंगाई कई गुना बढ़ गया। अपने गांव से प्रखंड कार्यालय बैठक में पहुंचने के लिए किराया में ₹1500 खर्च हो जाती है जिसके कारण हम लोग को घर परिवार चलाने में काफी समस्या होते हैं ।
हम सभी JSLPS में कार्यरत AW JRP BDSP CRP EP GCRP, कैडर दीदी को विभाग एवं सरकार के माध्यम से मानदेय में उचितवीबढ़ोतरी की जाए।
अन्यथा झारखंड राज्य आजीविका ऑल कैडर संघ के दीदी हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे, बैठक में ममता देवी सुषमा देवी सविता देवी बसंती देवी सहित कई पद के कैडर दीदी उपस्थित रहे।