संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE
प्रखण्ड के उच्चाधिकारियो और पंचायत के प्रतिनिधियों के द्वारा दीप जला कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया
पंचायत स्तरीय शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा मंच से अबुआ आवास योजना का स्वीकृति पत्र, सावित्री बाई फुले किशारी समृद्धि योजना, साईकिल वितरण, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, साइकिल वितरण, पुस्तकों का वितरण, पशुधन का वितरण, आदि का वितरण किया गया
शिविर के माध्यम प्रखण्ड के उच्चाधिकारियो ने योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया
पंचायत स्तरीय शिविर में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉल के माध्यम से योग्य लाभुकों को योजनाओं की जानकारी देने तथा उनकी समस्याओं को सुनते यथोचित लाभ देने का निर्देश दिया है। सभी स्टॉल पर मौजूद विभागीय पदाधिकारी और कर्मी को ग्रामीणों से अच्छा व्यवहार रखते हुए आवेदन भरने में कोई कठिनाई आती हो तो गाइड करने के निर्देश दिए साथ ही सभी सुयोग्य व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे इस हेतु ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए ज्यादा से ज्यादा आवेदन जमा कराने के निर्देश दिए है।
मौके पर गोदभराई के कार्यकर्म किया गया जिस्मे महिलाएँ और बच्चे काफ़ी उत्साहित थे
पंचायत स्तरीय शिविर में सेवा का गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सेवाओं यथा जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा समाजिक सुरक्षा योजनाओं, सर्वजन पेंशन, झारखण्ड मुख्यमंत्री मंइंयां सम्मान योजना, इसके साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से पंपलेट का वितरण कर लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, जानकारी के अनुसार, स्कीम में सर्वाधिक आवेदन अबुआ आवास योजना के लिए आये हैं. वहीं, सर्वजन पेंशन योजना के लिए , अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिए , सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिए आवेदन आये हैं. इनमें से आवेदनों का मौके पर ही निष्पादन किया गया.
साइिकल व प्रमाण पत्र भी बांटे गये
कैंपों में ऑन द स्पॉट बच्चो के साईकल वितरित किये गये