काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह पर भाषण आयोजित

0

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह पर भाषण आयोजित

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE

ओबरा/सोनभद्र।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ओबरा में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य प्रो0 प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में किया गया। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार काकोरी ट्रेन एक्शन के सौ वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है उसकी कड़ी में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी। कार्यक्रम का संयोजन एसोसिएट प्रोफेसर डा. महेन्द्र प्रकाश ने किया तथा निर्णायक की भूमिका प्रो0 राधाकान्त पाण्डेय और डा. किरन सिंह ने निभायी। भाषण में अपने विचारों के माध्यम से प्रतिभागियों ने बताया कि हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के बैनर तले वीर क्रान्तिकारियों ने ब्रिटिश उपनिवेशी सत्ता को चुनौती दी और हुकूमत को घुटने पर ला दिया।

राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी, राम प्रसाद विस्मिल, अशफाक उल्ला खाँ, ठाकुर रोशन सिंह को काकोरी स्टेशन के समीप 09 अगस्त 1925 को ट्रेन में लूटपाट करने के आरोप में गिरफ्तार कर फांसी की सजा सुनाई गयी। इस क्रान्तिकारियों को गोंडा,गोरखपुर, फैज़ाबाद व इलाहाबाद में मृत्युदण्ड दिया गया। इसके साथ शचीन्द्रनाथ बख्शी, केशव चक्रवर्ती, मन्मथनाथ गुप्त, मोहनलाल गौतम, विष्णुशरण दुब्लिश व बाबूराम वर्मा समेत चालीस क्रान्तिकारियों को गिरफ्तार किया जिनमें से कुछ को कालेपानी की भी सजा सुनाई गयी। काकोरी घटना न केवल क्रान्तिकारी अभियान था बल्कि इसके द्वारा जनमानस को ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ एकत्रित भी किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एम ए राजनीति विज्ञान की छात्रा प्रज्ञा मिश्रा, द्वितीय निकिता कुमारी, तृतीय बी ए छठे सेमेस्टर की प्रियंका विश्वकर्मा ने प्राप्त किया और तीसरे सेमेस्टर की श्रीजल को सांत्वना का स्थान प्राप्त हुआ।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here