रिशु केसरी,मंदीप यादव विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त कर ओबरा का नाम किया रोशन
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।डीएवी विद्युत इंटरमीडिएट कॉलेज ओबरा सोनभद्र के इंटर परीक्षा फल में 89.6% अंक पाकर रिशु केसरी ने विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं दिलनवाज शेख और आयुष मिश्रा ने 87.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।