राष्ट्रीय सेवा योजना की ईकाईयों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान हुआ संपन्न

0

राष्ट्रीय सेवा योजना की ईकाईयों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान हुआ संपन्न

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की ईकाईयों द्वारा आज 20 अप्रैल 2024 को मतदाता जागरूकता अभियान 2024 के अंतर्गत संकल्प पत्र भरवाये गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. प्रमोद कुमार ने सभी बच्चों को मतदान के प्रति जागरूक होने एवं दुसरो को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मताधिकार के महत्व के बारे में चर्चा की। नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना सोनभद्र एवं वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विकास कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि मतदान करना हरेक नागरिक का कर्तव्य है।

इस अवसर पर छात्र छात्राओं को शपथ दिलाया गया एवं 328 संकल्प पत्र भरे गए। यह कार्यक्रम कई दिनों तक चलता रहेगा। आज इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विभा पांडेय, डॉ. महीप कुमार एवं प्राध्यापक डॉ. संघमित्रा के साथ साथ राष्ट्रीय सेवा योजना वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here