JPSC Online Apply Last Date 2024 Extended | JPSC ने सिविल सेवा परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई

0
JPSC Online Apply Last Date 2024 Extended | JPSC ने सिविल सेवा परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई

JPSC Online Apply Last Date 2024: झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा झारखण्ड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा- 2024 का ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को 03 मार्च 2024 तक विस्तारित कर दी गई है। आपको बता दें की JPSC के तरफ से दिनांक 01 फरवरी 2024 को ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी करते हुए विभिन्न विभागों में कुल 342 रिक्तियों के विरुद्ध इक्छुक एवं योग्य भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था। वैसे अभियार्थी जो इस फॉर्म को किसी कारण अभी तक नहीं भर पाए है तो अब आप इस भर्ती के लिए दिनांक 03.03.2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

JPSC Civil Services Recruitment 2024: Short Overview

Artilce JPSC Online Apply Last Date 2024
Authority Jharkhand Public Service Commission (JPSC)
Exam Name Jharkhand Combined Civil Service Examination 2024
Advt. No. 01/2024
Total Post 342 Post
Apply Process Online
Apply Start Date 01 February 2024
Apply Last Date 03 March 2024
Fee Payment Date 03 March 2024
Official Website
JPSC Online Apply Last Date 2024 Extended | JPSC ने सिविल सेवा परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई
JPSC Online Apply Last Date 2024

Read Also>>

JPSC Online Apply Last Date 2024 Notice

JPSC Online Application Last Date

11th JPSC Recruitment 2024 Post Details

11th JPSC Notification Post Details

Age Limit

कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के संकल्प संख्या-506 दिनांक-25.01.2024 के आलोक में संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा-2023 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र की गणना की तिथि- 01.08.2017 एवं न्यूनतम उम्र की गणना की तिथि-01.08.2024 के आधार पर की जाएगी।

Category Age Limit
General 35 Year
ST/SC 40 Year
General/OBC (Female) 38 Year
BC-I & BC-II 37 Year
EWS 35 Year

Application Fee

Category Application Fee
General/EWS/OBC Rs. 100/-
SC/ST Rs. 50/-
PwBD Nil

Education Qualification Details

JPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फॉर्म भरने के लिए अभियार्थी को केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविधालय अथवा संस्था से किसी भी संकाय में स्नातक पास होना अनिवार्य है। (Graduate Degree in Any Discipline)

Salary Details

क्रम स० पद का नाम वेतनमान
1 उप समाहर्त्ता 9300-34800 ग्रेड पे- 5400
2 पुलिस उपाधीक्षक 9300-34800 ग्रेड पे- 5400
3 राज्य-कर पदाधिकारी 9300-34800 ग्रेड पे- 5400
4 काराधीक्षक 9300-34800 ग्रेड पे- 5400
5 झारखण्ड शिक्षा सेवा श्रेणी-2 (मूल कोटि) 9300-34800 ग्रेड पे- 5400
6 जिला समादेष्टा 9300-34800 ग्रेड पे- 5400
7 सहायक निबंधक 9300-34800 ग्रेड पे- 5400
8 श्रम अधीक्षक 9300-34800 ग्रेड पे- 5400
9 प्रोबेशन पदाधिकारी 9300-34800 ग्रेड पे- 4800
10 निरीक्षक उत्पाद 9300-34800 ग्रेड पे- 4200

How to Apply JPSC Recruitment 2024

  • JPSC फॉर्म अप्लाई करने के लिए निचे दी गई Apply Link में क्लिक करें।
  • इसके बाद Candidates Registration में क्लिक करें।
  • Registration Form में मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
  • Successful Registration के बाद Login में क्लिक करके लॉगिन करें।
  • इसके बाद Application Form को Fill Up करें।
  • आवश्यक दस्तावेज़ को अपलोड करें।
  • Application Fees का ऑनलाइन भुगतान करें।
  •  पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर स्कैन कर अपलोड करें।
  • Application को Final Submit करें।
  • Application Form को सुमित करे एवं प्रिंटआउट रख लें।

JPSC Selection Process 2024

  • Preliminary Examination
  • Mains Examination
  • Personal Interview

Important Link

FAQ (Most Asked Questions)

JPSC Recruitment Notification 2024 Total Vacancies ?

JPSC Online Apply Last Date 2024 ?

JPSC Fee Payment Last Date 2024 ?

11th JPSC Exam Date 2024 ?

Conclusion

आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram Channel को Join करें।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here