नई दिल्ली: निक्की यादव (Nikki Yadav Murder Case) के शव को दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। उसका शव नजफगढ़ के मित्रांव गांव के बाहरी इलाके में स्थित एक ढाबे के फ्रीजर में मिला था।
निक्की यादव को उसके लिव-इन पार्टनर साहिल ने 10 फरवरी को मोबाइल के डाटा केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी थी और उसके शव को नजफगढ़ के मित्रांव गांव के बाहरी इलाके में एक ढाबे के फ्रिज में रख दिया था। साहिल गोहलोत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है।
Nikki Yadav murder case | Body of Nikki Yadav has been brought to the Mortuary in Delhi’s Deen Dayal Upadhyay Hospital.
Her body was found in a freezer at a dhaba located on the outskirts of Mitraon village, Najafgarh. pic.twitter.com/3ph5wyG0KJ
— ANI (@ANI) February 15, 2023
आरोपी को पांच दिन की पुलिस रिमांड
मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अर्चना बेनीवाल ने आरोपी को पूछताछ के लिए पांच दिनों तक दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की हिरासत में भेज दिया ताकि हत्या के सटीक दृश्य और कथित अपराध के बाद उसकी कार्रवाई का पता लगाया जा सके। अदालत ने पुलिस की अर्जी पर यह आदेश दिया। रिमांड पर लेने की अपनी अर्जी में पुलिस ने कहा कि उसे आरोपी को उन स्थानों पर ले जाने की जरूरत है जहां वह पीड़िता के साथ गया था। उसने कहा कि जांचकर्ताओं की मंशा अपराध से संबंधित स्थानों पर तलाशी करके सबूत एकत्र करने की है।
यह घटना 14 फरवरी को तब प्रकाश में आई जब पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 23 वर्षीय महिला का शव बरामद किया। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने अपनी महिला दोस्त निक्की यादव से यह बात छिपाई थी कि वह दूसरी महिला से शादी रचाने जा रहा था। पुलिस ने कहा कि जब निक्की को शादी के बारे में पता चला तो उसकी आरोपी से कहासुनी हो गई जिसकी परिणति उसकी हत्या के रूप में हुई। एक सूत्र ने कहा, ‘‘यह दावा किया गया है कि उसने दूसरी महिला से शादी करने पर अपने पुरुष साथी को एक केस में फंसाने की धमकी दी थी।” पुलिस ने कहा कि दोनों पिछले कई साल से रिश्ते में थे और निक्की उससे शादी करना चाहती थी।