नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली (Delhi ) से मिली बड़ी खबर के अनुसार, यहां मेयर चुनाव (Mayor Elections)आगामी गुरुवार यानी 16 फरवरी को होंगे। इस बाबत LG विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Kumar Saxena) ने मंजूरी दे दी है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले तीन बार सदन की बैठक हो चुकी है। लेकिन BJP और आम आदमी पार्टी के नेताओं के हंगामे के चलते चुनाव नहीं हो पाए थे।
जी हां, एक महीने में लगातार तीसरी बार मेयर चुनाव टलने के बाद अब दिल्ली मेयर चुनाव की अगली तारीख 16 फरवरी तय हुई है। आज यानी रविवार को दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
As recommended by Delhi CM, I approve proposal to convene adjourned 1st meeting of Municipal Corporation of Delhi on Thursday, 16th February at Dr SP Mukherjee Civic Centre for election of Mayor, Dy. Mayor and six members of the Standing Committee: Delhi LG
(File Pic) pic.twitter.com/WLtAKyuCgR
— ANI (@ANI) February 12, 2023
इस बाबत आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार ने सदन का 16 फरवरी को सत्र बुलाने के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिसे सक्सेना ने स्वीकार कर लिया है। हालांकि, दिल्ली की मोदी सरकार ने फिर से मेयर का चुनाव 16 फरवरी को कराने का सुझाव LG सक्सेना को भेजा था। मेयर चुनाव के लिए सबसे पहले LG ने 6 जनवरी की तारीख घोषित की थी। लेकिन मनोनीत पार्षदों के शपथ ग्रहण को लेकर सदन में विवाद खड़ा हो गया था और हंगामे के चलते पीठासीन अधिकारी ने सदन की मीटिंग स्थगित कर दी थी।