बीजिंग: मध्य चीन के हुनान प्रांत में 10 मिनट के अंदर 49 वाहनों के आपस में टकराने पर कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 66 अन्य लोग घायल हो गए। एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गई।
यह दुर्घटना शनिवार शाम चांगशा शहर में शुचांग-गुआंगझू राजमार्ग पर हुई। सरकार संचालित सीजीटीएन के न्यूज पार्टल ने खबर दी कि कुल 49 वाहन 10 मिनट के अंदर आपस में टकरा गए।
16 people died and 66 others were injured in a multi-vehicle collision that occurred on an expressway in central China’s Hunan Province on Saturday, local officials said Sunday. Rescue and search work is still underway. pic.twitter.com/zhHXBsMOSA
— China News 中国新闻网 (@Echinanews) February 5, 2023
खबर में स्थानीय यातायात पुलिस विभाग के हवाले से कहा गया कि हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई और 66 अन्य घायल हो गए। इसमें कहा गया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से आठ की हालत गंभीर है, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने दुर्घटना से निपटने के लिए एक कार्य दल को घटनास्थल पर भेजा है।मामले की जांच और उसके बाद के घटनाक्रम का निपटारा अभी चल रहा है।