-विनय कुमार
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Captain) की कप्तानी में भारत ने न्यूज़ीलैंड को (India vs New Zealand T20I Series, 2023) 2-1 से हराया। तीसरे और अंतिम मैच में टीम ने गदर मचा दिया। ऐसा गदर, कि इतिहास बन गया, सबसे ज्यादा रनों के अंतर से जीत की। अहमदाबाद में खेले गए तीसरे मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को ऐसा तोड़ा, कि वे लंबे समय तक भूल नहीं पाएंगे।
इस मैच में गिल शुभमन गिल (Shubman Gill) ने खतरनाक विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ़ 63 गेंदों में 200 की स्ट्राइक रेट से 7 छक्के और 12 चौकों की मदद से 126 रन बनाए और नॉट आउट भी रहे। इस मुकाबले उनकी ठोकी सेंचुरी ने अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में भारत के रन मशीन और धाकड़ बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) के कीर्तिमान को ध्वस्त कर दिया। शुभमन गिल T20I क्रिक्रेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। विराट कोहली की T20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी 122 रनों की थी।
यह भी पढ़ें
यही नहीं T20I Cricket में सेंचुरी ठोकने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज (Shubman Gill Youngest Indian Player T20I Cricket Century) भी बने।
भारत के 3 सबसे युवा शतकवीर
1. शुभमन गिल (Shubman Gill) : 126* रन, 23 साल 146वें दिन की उम्र में।
2. सुरेश रैना (Suresh Raina) : 101 रन, 23 साल 156वें दिन।
3. केएल राहुल (KL Rahul) : 110*, 24 साल 131वें दिन।