raju srivastavas daughter recalls last time she spoke with dad thought it was chachu who had heart attack bud | राजू श्रीवास्तव की बेटी ने पिता संग आखिरी बातचीत को किया याद, बोलीं

0
raju srivastavas daughter recalls last time she spoke with dad thought it was chachu who had heart attack bud | राजू श्रीवास्तव की बेटी ने पिता संग आखिरी बातचीत को किया याद, बोलीं

मिक्सअप के बारे में बात करते हुए अंतरा ने कहा, “मुझे लगा कि मेरे चाचू (चाचा) को 10 अगस्त, 2022 को दिल का दौरा पड़ा है, जब मेरी माँ को इसकी जानकारी के लिए फोन किया था. मुझे लगा कि कोई गड़बड़ है. मेरे चाचू का नाम है काजू और वास्तव में, जब मेरे पिता को दिल का दौरा पड़ा, तो उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. मेरे पिताजी ने उनके रहने की काफी व्यवस्था भी की थी. मेरे चाचू का ऑपरेशन उसी दिन होना था. मेरे पिताजी अस्पताल में आते-जाते रहे, उनका इलाज करते रहे- और मुझे लगा कि मेरे पिता के दिल का दौरा पड़ने की खबर एक अफवाह थी.”

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here