-विनय कुमार
इसी महीने की 13 तारीख से ओडिशा में Men’s Hockey World Cup, 2023 आरंभ होने जा रहा है। इस वर्ल्ड कप में कुल 16 देशों की टीम हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट 13 से 29 जनवरी के बीच कलिंगा स्टेडियम, भुवनेश्वर (Kalinga Stadium Bhuvaneshwar) और बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, राउरकेला (Birsa Munda International Hockey Stadium, Rourkela) में खेला जाएगा। कई टीमें ओडिशा पहुंच चुकी हैं।
गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में 16 टीमों को 4 अलग अलग पूल में बांटा गया है। यह Men’s Hockey World Cup के इतिहास का 15वां सीज़न है।
पाकिस्तान ने जीते हैं सबसे ज़्यादा गोल्ड
गौरतलब है कि Men’s Hockey World Cup हर 4 साल में आयोजित किया जाता है। पहला वर्ल्ड कप 1971 में खेला गया था। और, अब तक खेले गए कुल 14 टूर्नामेंट्स में 4 बार पाकिस्तान ने गोल्ड जीता है, यानी चैंपियन रही है।
यह भी पढ़ें
भारत ने कितने बार जीता गोल्ड
पाकिस्तान टॉप पर है। उसके बाद 3-3 गोल्ड नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। भारत ने साल 1975 में गोल्ड जीता था। बेल्जियम भी एक बार चैंपियन रह चुका है।
ताज़ा वर्ल्ड कप का पहला 13 जनवरी को अर्जेंटीना और साउथ अफ्रीका के बीच होगा। इसी दिन 3 और मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम फ्रांस, इंग्लैंड बनाम वेल्स और भारत बनाम स्पेन खेला जाएगा।