बीमार बच्चे के इलाज का बहाना, महिला की अस्मत से खिलवाड़

0

संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE

पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई

छतरपुर (पलामू)। छतरपुर थाना क्षेत्र में महिला के साथ दुष्कर्म का एक गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की लिखित शिकायत के आधार पर छतरपुर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस को दिए गए आवेदन में पीड़िता ने बताया कि वह अपने बच्चे के साथ नौडीहा बाजार स्थित अपने ससुराल में रहती है, जबकि उसके पति बाहर काम करते हैं। बच्चे की तबीयत खराब होने पर वह अक्सर छतरपुर थाना क्षेत्र के हुटूगदाग गांव में स्थित संजय कुमार के क्लिनिक में इलाज कराने जाती थी।

पीड़िता के अनुसार, 05 दिसंबर 2025 को बच्चे की हालत बिगड़ने पर वह उसे लेकर क्लिनिक पहुंची। आरोपी संजय कुमार ने बच्चे को सर्दी लगने की बात कहकर मशीन से भाप देने की बात कही और इसी बहाने पीड़िता को बच्चे के साथ अपने घर ले गया। आरोप है कि घर के अंदर दरवाजा बंद कर आरोपी ने पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया और घटना की जानकारी किसी को देने पर धमकी भी दी।

घटना से आहत पीड़िता ने 07 दिसंबर 2025 को छतरपुर थाना पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी। पीड़िता के आवेदन पर छतरपुर थाना कांड संख्या 245/25, दिनांक 07.12.2025, धारा 64/352 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छतरपुर थाना पुलिस ने आरोपी संजय कुमार, पिता – विश्वनाथ साव, निवासी – ग्राम रबदा, पोस्ट नामुदाग, थाना नौडीहा बाजार, जिला पलामू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी। गिरफ्तारी अभियान में छतरपुर थाना प्रभारी, अनुसंधानकर्ता एवं सशस्त्र बल की अहम भूमिका रही।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here