दीवार तोड़कर किराना दुकान में चोरी,शोर सुनकर जागे पड़ोसी,क्षेत्र में बढ़ती घटनाओं से दहशत

0

दीवार तोड़कर किराना दुकान में चोरी,शोर सुनकर जागे पड़ोसी,क्षेत्र में बढ़ती घटनाओं से दहशत

संवाददाता अजय गुप्ता

विंढमगंज, सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सलैयाडीह में बीती मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने एक किराना दुकान में चोरी का प्रयास किया। सीता मोड़ से लगभग 100 मीटर दूरी पर दुद्धी रोड किनारे स्थित संजय गुप्ता पुत्र स्वर्गीय कृपा शंकर गुप्ता की दुकान की बगल की दीवार चोरों ने तोड़नी शुरू कर दी थी।

दीवार का एक हिस्सा गिरने पर हुए आहट से पड़ोसी जाग गए। जैसे ही आसपास के लोग घरों से बाहर निकलने लगे उसी दौरान चोर दीवार से कूदकर अंधेरे में फरार हो गए,जबकि दुकानदार स्वामी के बाहर से दरवाजा बंद कर दिया गया था, स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अभी कुछ ही दिन पूर्व आदर्श नगर में भी एक किराना दुकान में चोरी की वारदात हुई थी। उस घटना की जांच अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि यह नया मामला सामने आ गया। लगातार हो रही चोरियों के चलते क्षेत्रवासियों में दहशत और नाराजगी बढ़ती जा रही है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here