अपना दल एस का हुआ महत्वपूर्ण बैठक

0

सलाईयाडीह-(विण्ढमगंज/सोनभद्र)-अपना दल (एस) के पूर्वी जोन की महत्वपूर्ण बैठक ग्राम पंचायत सलाईयाडीह में बड़े उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि रहे विधानसभा अध्यक्ष श्री निरंजन जायसवाल, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुरेश पासवान उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता पूर्वी जोन अध्यक्ष डॉ. सरजू प्रसाद गुप्ता ने की। इस दौरान आगामी पंचायती चुनाव को लेकर संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई।कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से संजय गुप्ता, निखिल पासवान, अर्जुन पासवान, मोहित पासवान, अखिलेश पासवान, बालवीर पासवान, पंकज पासवान, आशीष पासवान, उत्तम केसरी समेत अनेक कार्यकर्ता और ग्रामीण जनता शामिल रहे।

बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि पंचायत स्तर पर जनता के मुद्दों को मजबूती से उठाना ही पार्टी का लक्ष्य है। आने वाले चुनावों में पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here